ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे.....
लोगो को अक्सर कहते सुना:“ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे”.
मगर आप से मिल के
ऐसा दिल ने महसूस किया है की,
“आपसे मिलते रहे तो ज़िंदा रहेंगे”.
दिल में तुम्हारी अपनी कमी छोड़ जाएँगे,
आँखों में इंतेज़ार की नमी छोड़ जाएँगे,
याद रखना ढूंढते रहोगे हमें अक्सर
प्यार की ऐसी कहानी छोड़ जाएँगे
0 comments:
Post a Comment