Saturday, December 25, 2010 Posted by Om 0 comments »

जीने के लिए भी वक़्त नही……

हर खुशी है लोगों के दामन में,
पर एक हँसी के लिए वक़्त नही.
दिन रात दौड़ती दुनिया में,
ज़िंदगी के लिए ही वक़्त नही.
मा की लोरी का एहसास तो है,
पर मा को मा कहने का वक़्त नही.
सारे रिश्तों को तो हम मार चुके,
अब उन्हे दफ़नाने का भी वक़्त नही.
सारे नाम मोबाइल में हैं,
पर दोस्ती के लिए वक़्त नही.
गैरों की क्या बात करें,
जब अपनो के लिए ही वक़्त नही.
आँखों मे है नींद बड़ी,
पर सोने का वक़्त नही.
दिल है गमों से भरा ,
पर रोने का भी वक़्त नही.
पैसों की दौड़ मे ऐसे दौड़े,
की थकने का भी वक़्त नही.
पराए एहससों की क्या कद्र करें,
जब अपने सपनो के लिए ही वक़्त नही.
तू ही बता ए ज़िंदगी,
इस ज़िंदगी का क्या होगा,
की हर पल मरने वालों को,
जीने के लिए भी वक़्त नही……

0 comments:

About Us

Labels 1